VIDEO: "बगुंडी रा मावा"... शुभमन गिल ने नीतीश रेड्डी से तेलुगू में क्या कहा? जानिए मतलब

बगुंडी रा मावा... शुभमन गिल ने नीतीश रेड्डी से तेलुगू में क्या कहा? जानिए मतलब
X

Shubman Gill speaks telugu Nitish Kumar Reddy: शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के साथ-साथ मैदान पर अपनी मज़ेदार बातचीत को लेकर भी सुर्खियों में हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कप्तान गिल ने नीतीश रेड्डी से तेलुगू में बात की और कहा... "बगुंडी रा मावा"। यह बात कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब हर कोई जानना चाहता है कि शुभमन गिल ने आखिर ऐसा क्यों कहा और इसका मतलब क्या है। चलिए आपको बताते हैं इस वायरल लाइन के पीछे की कहानी...

शुभमन गिल का अंदाज़ वायरल

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एक दिलचस्प पल तब देखने को मिला जब कप्तान शुभमन गिल ने 14वें ओवर में गेंद नीतीश कुमार रेड्डी को सौंपी। उन्होंने पहली ही गेंद पर बेन डकेट को चकमा दे दिया। यह विकेट देखकर गिल इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने स्लिप से ही जोर से कहा.. "बगुंडी रा मावा" जिसका मतलब होता है.. "शाबाश भाई"। गिल का यह तेलुगू डायलॉग कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने गजब का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया।


पहली ही ओवर में किए दो शिकार

लॉर्ड्स टेस्ट में नीतीश रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में कमाल कर दिया। उन्होंने तीसरी गेंद पर बेन डकेट को चलता किया और फिर आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को भी पवेलियन भेज दिया। लंच तक इंग्लैंड के दोनों ओपनर आउट हो चुके थे। दोनों विकेट रेड्डी के खाते में गए। पिछले मैच में उन्हें सिर्फ 6 ओवर ही गेंदबाज़ी करने का मौका मिला था। दूसरी पारी में तो गेंद थमाई ही नहीं गई थी। इस बार कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें 14वें ओवर में अटैक पर लगाया और रेड्डी ने भरोसे पर खरा उतरते हुए मैच का रुख ही बदल दिया। अब उम्मीद की जा रही है कि वह बल्ले से भी दम दिखाएं, क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट में वह दोनों पारियों में केवल 1-1 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Tags

Next Story