U-19 एशिया कप 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच आज बड़ा मुकाबला, कप्तान अमान की रणनीति, चार गेंदबाजों पर दिखाया भरोसा
U-19 एशिया कप 2024
IND vs PAK U19 Asia Cup Match:अंडर-19 एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग जारी है। ये दोनों टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेल रही हैं। दोनों ही टीमें ग्रुप ए का हिस्सा हैं। भारतीय टीम मोहम्मद अमान की कप्तानी में खेल रही है, जहां भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता लिया है। कप्तान साद बेग ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत करते हुए अपना पहला मैच खेल रही हैं।
आठ टीमें हैं अंडर-19 एशिया कप का हिस्सा
अंडर-19 एशिया कप 2024 के इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है, दरअसल टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित किया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत सबसे सफल टीम है, क्योंकि अब तक भारतीय टीम ने 10 संस्करणों में 8 बार ट्रॉफी जीतकर खिताब अपने नाम किया है।