Triangular Series: IPL 2025 के बीच टीम इंडिया घोषित, त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा..

Tri-Nation ODI Series, 2025
X

Tri-Nation ODI Series, 2025

Tri-Nation ODI Series, 2025: भारत में जब आईपीएल 2025 का क्रेज है, तब बीसीसीआई ने एक और अहम कदम उठाया है। बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। वहीं स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। 15 सदस्यीय टीम में कई युवा और अनुभवी चेहरों को मौका मिला है। हालांकि, रेणुका सिंह और तीतास साधु चोट के कारण इस बार चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं, जिसके कारण उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई।

27 अप्रैल से शुरू होगी त्रिकोणीय भिड़ंत

भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज की मेजबानी श्रीलंका करेगा, जिसकी शुरुआत 27 अप्रैल से होगी। टूर्नामेंट में हर टीम एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलेगी, यानी हर टीम के पास कुल 4 मैच होंगे। भारत का पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका से होगा। वहीं दोनों टीमें 4 मई को फिर आमने-सामने होंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 अप्रैल और 7 मई को भिड़ंत होगी। टीम इंडिया अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगी। राउंड रॉबिन चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें 11 मई को फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी।

स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी के नाम पर एक नज़र

Team India Squad : हरलीन देओल,प्रतिका रावल, ऋचा घोष (विकेट कीपर),जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा,यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), काशवी गौतम, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय,तेजल हसबनीस, स्मृति मंधाना (उपकप्तान), हरमनप्रीत कौर (कप्तान)।

कोलंबो में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल तय

त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले कोलंबो में खेलेगी। टीम इंडिया का अभियान 27 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा। इसके बाद 29 अप्रैल को भारत की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। 4 मई को भारत और श्रीलंका एक बार फिर आमने-सामने होंगे। बता दें लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला 7 मई को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सभी मुकाबलों के बाद टॉप 2 टीमें 11 मई को फाइनल में भिड़ेंगी।

ICC रैंकिंग में भारत सबसे ऊपर

त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लेने वाली तीनों टीमों की बात करें तो आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में भारत सबसे मजबूत स्थिति में है। भारतीय महिला टीम इस समय 112 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज़ है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 103 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

श्रीलंका की महिला टीम की स्थिति तुलनात्मक रूप से कमजोर है, जो 80 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। ऐसे में भारत इस सीरीज में फेवरेट के तौर पर उतरेगा, लेकिन श्रीलंका और साउथ अफ्रीका से भी कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा सकती है।

Tags

Next Story