Rishabh Pant: मैनचेस्टर टेस्ट में उपकप्तान की जुझारू वापसी, मैदान में उतरते ही तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, VIDEO

Rishabh Pant Comeback: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने साहस की मिसाल पेश की। पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर आई कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण वह सीरीज से बाहर हो सकते हैं। जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, तब पंत ने दर्द की परवाह किए बिना मैदान पर उतरने का फैसला किया। उनकी साहसिक वापसी ने टीम का मनोबल बढ़ाया और स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
फ्रैक्चर के बाद मैदान पर लौटे पंत
मैनचेस्टर टेस्ट में भावुक पल देखने को मिला। ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर लौटे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए पंत को गंभीर चोट लगी थी। स्कैन में उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने उन्हें 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी। इसके बावजूद, जब टीम को उनकी ज़रूरत थी, पंत मैदान पर उतरे। उनकी जोशीली वापसी पर पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा और दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया।
दर्शकों ने दी स्टैंडिंग ओवेशन
गुरुवार को जब ऋषभ पंत मैदान पर उतरे, तो सभी दर्शक हैरान रह गए। चोट के बावजूद उनका यह फैसला टीम के प्रति उनके समर्पण को बताता है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं ।
Incredible courage from Rishabh Pant, batting through injury for 🇮🇳! True fighting spirit on display. 💪
— 𝑮𝒂𝒖𝒓𝒂𝒗 Singh (@IacGaurav) July 24, 2025
किस मिट्टी का बना है भाई
Salute Rishabh Pant#RishabhPant #INDvsENGpic.twitter.com/bs2D1fNn4x
पंत के जज्बे को मिला दर्शकों का प्यार
ऋषभ पंत ने 37 रन पर अपनी अधूरी पारी फिर से शुरू की। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। भारत का स्कोर 6 विकेट पर 314 रन था। पंत के मैदान पर आते ही दर्शकों ने ज़ोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस खास पल का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें पंत की एंट्री और दर्शकों का समर्थन साफ़ देखा जा सकता है।
