Asia Cup: पाकिस्तान के बिना होगा टूर्नामेंट, भारत आने से किया इनकार, FIH को भेजा पत्र

Pakistan India Hockey Asia Cup 2025: पाकिस्तान हॉकी टीम ने भारत में आयोजित होने वाले एशिया कप में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) को पत्र लिखकर सूचित किया कि मौजूदा हालात और सुरक्षा को लेकर चिंताओं के चलते यह निर्णय लिया गया है।
राजगीर में होगा हॉकी एशिया कप
हॉकी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर स्टेडियम में होना है। यह टूर्नामेंट 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन के रूप में भी देखा जा रहा है। पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों के चलते इसमें भाग लेने से इनकार कर दिया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लिया था और अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले थे। अब हॉकी में भी यही रुख देखने को मिल रहा है।
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष तारिक बुगती ने बताया कि उनके खिलाड़ी भारत आकर खेलने को लेकर इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब यह FIH और AHF को तय करना है कि टूर्नामेंट और पाकिस्तान के मैचों को लेकर आगे क्या कदम उठाना है।
PHF ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) प्रमुख ने भारत में होने वाले एशिया कप को लेकर सुरक्षा चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “हमने FIH से पूछा है कि हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा की क्या गारंटी है? जब मानसिक रूप से वे सुरक्षित नहीं महसूस करेंगे, तो टूर्नामेंट पर कैसे ध्यान केंद्रित कर पाएंगे?”
हालांकि पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी।
भारतीय खेल मंत्रालय ने दी थी अनुमति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान हॉकी टीम को एशिया कप में खेलने की इजाजत दी थी। मंत्रालय का कहना था कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाली किसी भी विदेशी टीम को भारत में खेलने से नहीं रोका जाएगा। द्विपक्षीय सीरीज को लेकर नीति अलग है।
भारत पांच बार जीत चुका है एशिया कप
एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत 2011 में हुई थी। भारत इस टूर्नामेंट को अब तक सबसे ज्यादा पांच बार जीत चुका है, जबकि पाकिस्तान तीन बार चैंपियन रहा है। पिछली बार 2021 में ढाका में आयोजित टूर्नामेंट में साउथ कोरिया विजेता बना था।
