जिसे कहा था ‘गिरी हुई टीम’, उसी ने दिया सम्मान: एंजेलो मैथ्यूज को विदाई टेस्ट में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

एंजेलो मैथ्यूज को विदाई टेस्ट में मिला गार्ड ऑफ ऑनर
X

Angelo Mathews Received Guard Of Honour: क्रिकेट में 'स्पिरिट ऑफ द गेम' यानी खेल भावना को लेकर अक्सर बहस होती रहती है, लेकिन असली खेल भावना क्या होती है, इसका बेहतरीन उदाहरण बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पेश किया। श्रीलंका के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज के विदाई टेस्ट में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान दिया। खास बात यह रही कि यही वही मैथ्यूज हैं, जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में टाइम आउट होने के बाद बांग्लादेशी टीम को 'गिरी हुई टीम' कहकर आलोचना की थी।

बांग्लादेश ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह गाले में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, बांग्लादेशी टीम ने उन्हें सम्मान देने के लिए दोनों तरफ कतार बनाकर तालियों के साथ स्वागत किया। यह दृश्य गार्ड ऑफ ऑनर का था, जिसमें स्टेडियम में मौजूद दर्शक और यहां तक कि मैदानी अंपायर भी शामिल हो गए।


आखिर क्या है पूरा मामला

क्रिकेट में कई तरह से बल्लेबाज आउट हो सकता है, लेकिन 'टाइम्ड आउट' सबसे दुर्लभ तरीकों में से एक है। इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह मामला 2023 विश्व कप में देखने को मिला, जब श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट करार दिए गए। वह क्रीज पर आ चुके थे, लेकिन हेलमेट की स्ट्रिप टूटने के कारण उन्हें समय लग गया। इसी बीच बांग्लादेशी टीम ने अपील की और अंपायर ने नियमों के तहत उन्हें आउट दे दिया, हालांकि मैथ्यूज ने इसका काफी विरोध किया।

गाले टेस्ट में आखिरी पारी में 39 रन

अपने विदाई टेस्ट में एंजेलो मैथ्यूज ने पहली पारी में 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 69 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से यह स्कोर बनाया। उनका विकेट पार्ट टाइम गेंदबाज मोमिनुल हक ने लिया। 38 वर्षीय मैथ्यूज ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। यह उनका 119वां टेस्ट मैच है। अब तक 211 पारियों में वे 8206 रन बना चुके हैं। श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बाद तीसरे सबसे बड़े रन स्कोरर बन गए हैं।

Tags

Next Story