Finn Allen: आईपीएल में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने 19 छक्कों के साथ जड़ा शतक, तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

Finn Allen
Finn Allen smashes fastest century with 19 sixes: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2025 का आगाज फिन एलेन के धमाकेदार शतक के साथ हुआ। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने पहले ही मैच में 19 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया और क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। खास बात यह रही कि आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे फिन एलेन ने इस पारी से सबको चौंका दिया।
फिन एलेन की पारी से टूटे कई बड़े रिकॉर्ड
फिन एलन ने MLC 2025 के पहले ही मैच में ऐसा तूफानी शतक जड़ा कि क्रिकेट जगत में तहलका मच गया। उनकी इस पारी ने वैभव सूर्यवंशी, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को एक झटके में पीछे छोड़ दिया। 19 गगनचुंबी छक्कों की मदद से बनाए गए इस शतक ने MLC के इतिहास में नया रिकॉर्ड तो बनाया ही, साथ ही IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी द्वारा लगाए गए शतक को भी पीछे छोड़ दिया। एलन की इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने दिखा दिया कि उन्हें नीलामी में अनसोल्ड छोड़ना टीमों की बड़ी गलती थी।
फिन एलेन की आंधी में उड़े गेंदबाज़
Namma RCB blood Finn Allen in Today's Match:
— Veer (@Square4oot) June 13, 2025
- First Batsman to Smash 19 Sixes in a T20 Innings
- Fastest 150 in T20s with 49 Balls
- 134 Runs through Boundaries (4th Most in T20s) pic.twitter.com/ezDjh3ezuY
MLC 2025 का उद्घाटन मुकाबला सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स और वॉशिंगटन टीम के बीच खेला गया, जिसमें फिन एलेन ने ओपनिंग करते हुए शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने गेंदबाजों पर ऐसा कहर बरपाया कि लीग के इतिहास का सबसे तेज़ शतक ठोक डाला। हर ओवर में चौकों-छक्कों की बरसात के बीच उनका बल्ला बोला।
वैभव सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़ा
फिन एलेन ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाज़ी से 51 गेंदों पर 151 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 19 छक्के और 5 चौके लगाए। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी के शतक से भी तेज था। उनकी यह पारी टी20 क्रिकेट की सबसे धमाकेदार पारियों में से एक मानी जा रही है।
MLC का सबसे तेज़ शतक
फिन एलन ने मेजर लीग क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने महज 34 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने निकोलस पूरन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2023 में 40 गेंदों में शतक बनाया था। एलन की यह पारी लीग के इतिहास में खास बन गई है।
19 छक्कों के साथ क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त
फिन एलेन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दौरान 19 गगनचुंबी छक्के लगाए, जो T20 क्रिकेट के इतिहास में एक इनिंग में सबसे अधिक हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 2017 में BPL के दौरान 18 छक्के लगाए थे। एलेन ने गेल के उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न ने MLC 2025 के पहले ही मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 269 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
