FIH Pro League: आखिरी मिनटों में फिसली बाज़ी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया जीत का मौका

आखिरी मिनटों में फिसली बाज़ी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया जीत का मौका
X

FIH Pro League: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का यूरोपीय दौरा चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। एफआईएच प्रो लीग के एक और रोमांचक मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम को नीदरलैंड और अर्जेंटीना के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है।

संजय ने दिलाई बढ़त

भारत ने मैच की शानदार शुरुआत करते हुए तीसरे मिनट में ही संजय के गोल से बढ़त बना ली। उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के रिबाउंड पर सटीक निशाना साधा। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। चौथे मिनट में ऑस्ट्रेलिया के टिम ब्रैंड ने तेज हमला करते हुए गोल दागा, जिसे भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक रोक नहीं सके। मैच की रफ्तार यहीं से और तेज हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मजबूत बढ़त

चौथे मिनट में स्कोर बराबर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पूरी तरह पकड़ बना ली। अगले ही मिनट यानी पांचवें मिनट में ब्लेक गोवर्स ने सर्कल के पास से शानदार गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दबाव बनाए रखा और भारतीय डिफेंस पर हावी हो गया। टीम को जल्द ही चार पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिनमें से एक को कूपर बर्न्स ने 18वें मिनट में गोल में बदलकर स्कोर 3-1 कर दिया।

आखिरी मिनटों में चूकीं महिलाएं

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को एफआईएच प्रो लीग के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन अंतिम मिनट में गोल खा बैठी और मुकाबला 1-2 से हार गई। यह हार इसलिए भी निराशाजनक रही क्योंकि इससे पहले पुरुष हॉकी टीम भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-3 से हार का सामना कर चुकी थी। पुरुष टीम पहले ही नीदरलैंड और अर्जेंटीना से करीबी मुकाबले हार चुकी है, जिससे एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में भारत को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

Tags

Next Story