लॉर्ड्स टेस्ट में गर्माया माहौल: अभद्रता के आरोपों में घिरे शुभमन गिल, क्या ICC लेगा सख्त एक्शन?

Shubman Gill controversy
ICC May take action against Shubman Gill : लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का आखिरी ओवर विवादों से घिर गया, जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल मैदान पर अपना आपा खो बैठे। इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली द्वारा जानबूझकर समय बर्बाद करने पर गिल भड़क उठे और उन्होंने न सिर्फ अभद्र टिप्पणी की बल्कि आपत्तिजनक इशारे भी किए। बता दें गिल की झड़प इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट से भी हो गई। पूरे घटनाक्रम के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ICC इस गंभीर मामले में शुभमन गिल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। मैच रेफरी के सामने उनकी पेशी तय मानी जा रही है।
लॉर्ड्स में बढ़ा विवाद
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल का तीसरे टेस्ट में आपा खोना अब उनके लिए मुसीबत बन सकता है। लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन का आखिरी ओवर विवादों की भेंट चढ़ गया, जब इंग्लिश ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट के साथ गिल की तीखी बहस कैमरे में कैद हो गई। मैदान पर गिल की नाराजगी और आक्रामक व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों तक अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
क्रॉली की चाल पर भड़के गिल
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रनों पर समेट दिया। इसके बाद तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करते हुए भी भारत इसी स्कोर पर ऑलआउट हो गया। केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया, जबकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला।
दिन का अंत हालांकि विवादों में घिर गया, जब इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत के दौरान जैक क्रॉली समय बर्बाद करने लगे। केएल राहुल ने मैच के बाद बताया कि टीम इंडिया हर हाल में कम से कम दो ओवर फेंकना चाहती थी ताकि विकेट निकालने का मौका मिल सके, लेकिन इंग्लैंड की चालों ने तनाव बढ़ा दिया।
तीसरे दिन के आखिरी ओवर में इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्रॉली ने जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिश की। जसप्रीत बुमराह की पाँचवीं गेंद पर उन्होंने अचानक अपने ग्लव्स उतार दिए और हाथ में चोट का इशारा करते हुए फिजियो को बुलाया। यह हरकत भारतीय कप्तान शुभमन गिल को रास नहीं आई। गिल ने पहले क्रॉली पर अभद्र टिप्पणी की। फिर वह सीधे पिच पर गए और उनसे बहस करने लगे। मामला बढ़ गया। आखिरकार स्थिति को संभालने के लिए अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा।
Shubman Gill & Co. didn’t come to be played around, 𝙠𝙮𝙪𝙣𝙠𝙞 𝙔𝙚 𝙨𝙚𝙚𝙠𝙝𝙣𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞, 𝙨𝙞𝙠𝙝𝙖𝙣𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙚 𝙝𝙖𝙞𝙣!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | SUN 13th JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/ix13r7vtja
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 12, 2025
आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के घेरे में गिल
तीसरे दिन शुभमन गिल द्वारा जैक क्रॉली के साथ की गई बहस और आक्रामक व्यवहार को आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है। खेल के नियमों में साफ़ लिखा है कि अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर समय बर्बाद करता है, तो कप्तान को यह बात अंपायर को बतानी चाहिए, न कि खुद जाकर खिलाड़ी से झगड़ा करना चाहिए।
मैदान पर अनुशासन बनाए रखना अंपायर की ज़िम्मेदारी होती है, जबकि किसी भी खिलाड़ी को व्यक्तिगत प्रतिक्रिया देने की इजाज़त नहीं होती, चाहे वह टीम का कप्तान ही क्यों न हो। ऐसे में गिल का यह रवैया उन्हें मुश्किल में डाल सकता है। अब मैच रेफरी दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद इस मामले पर कोई फैसला सुनाएँगे।
