टीम इंडिया का एशिया कप मिशन: उपकप्तानी की रेस में अक्षर बनाम शुभमन, कौन होगा बैकअप विकेटकीपर?

उपकप्तानी की रेस में अक्षर बनाम शुभमन, कौन होगा बैकअप विकेटकीपर?
X

Asia Cup 2025 India Squad: एशिया कप टी20 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। पाकिस्तान ने अपनी टीम पहले ही घोषित कर दी है, अब सबकी नज़र इस बात पर है कि भारत इस बड़े टूर्नामेंट के लिए किन 17 खिलाड़ियों का चयन करता है।

5 पॉइंट्स में समझें टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

  • क्या स्क्वॉड में जगह बना पाएंगे शुभमन और श्रेयश ?

टी-20 टीम में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पक्की है, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के लिए जगह हासिल करना आसान नहीं होगा। 4 से 6 स्लॉट्स के लिए कई दावेदार लाइन में हैं...अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, रियान पराग और श्रेयस अय्यर। पिछली इंग्लैंड सीरीज में शुभमन, यशस्वी और श्रेयस को जगह नहीं मिली थी, लेकिन IPL में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया है। बता दें इन तीनों में से एक या दो को ही स्क्वॉड में एंट्री मिलने की संभावना है।

अभिषेक और तिलक इस समय टी20 बल्लेबाजों की शीर्ष-2 रैंकिंग में हैं। इसलिए उनका चयन लगभग तय है। टीम प्रबंधन पराग या रिंकू में से किसी एक को चुन सकता है, यानी सूर्या के अलावा चार और बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे।

  • विकेटकीपर स्लॉट पर सैमसन का पलड़ा भारी

भारत की टीम में विकेटकीपर पोजिशन को लेकर सबसे मजबूत दावेदारी संजू सैमसन की है। बीते एक साल में उनके बल्ले से 3 टी-20 शतक निकल चुके हैं, जिससे वे पहली पसंद बन चुके हैं। ऋषभ पंत इंजरी के कारण बाहर हैं। इसलिए ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन जैसे नाम विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं। पिछली सीरीज में मौका मिलने के चलते जुरेल को बढ़त मिल सकती है। वहीं जितेश और प्रभसिमरन का फॉर्म भी शानदार है।

ईशान किशन और केएल राहुल भी रेस में जरूर हैं, लेकिन दोनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। मौजूदा स्क्वॉड स्ट्रक्चर को देखते हुए उन्हें जगह तभी मिल सकती है, जब सैमसन या कोई ओपनर चोटिल हो। ओपनिंग स्लॉट पर पहले से ही अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे दावेदार मौजूद हैं। इसलिए राहुल और ईशान की राह मुश्किल नजर आ रही है।

  • ऑलराउंडर्स पर टीम इंडिया का भरोसा

भारतीय स्क्वॉड में ऑलराउंडर्स हमेशा से बैलेंस लाने का काम करते हैं। इस बार भी हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की जगह लगभग तय मानी जा रही है। इनके साथ शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी भी विकल्प के रूप में मौजूद हैं। हेड कोच गौतम गंभीर टीम कॉम्बिनेशन में ऑलराउंडर्स को खास अहमियत देते हैं, इसलिए सभी पांचों खिलाड़ियों को जगह मिलने की पूरी संभावना है। अगर टीम मैनेजमेंट को किसी एक को ड्रॉप करना पड़ा, तो सुंदर या रेड्डी पर फैसला लिया जा सकता है।

  • बॉलिंग अटैक में बुमराह की अगुवाई तय

भारत के पास तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे विकल्प मौजूद हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को इंग्लैंड सीरीज में कुछ मैचों से बाहर रखा गया था, लेकिन वे एशिया कप के लिए पूरी तरह फिट हैं।

बुमराह और अर्शदीप का स्क्वॉड में होना लगभग तय माना जा रहा है। बाकी चार पेसरों में से केवल दो को ही मौका मिलेगा, जहां सिराज को आराम मिलने की संभावना है, जबकि प्रसिद्ध और हर्षित अपने IPL प्रदर्शन के दम पर मजबूत दावेदार हैं।

स्पिन गेंदबाजी में टीम के पास ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पेशलिस्ट विकल्प हैं। चयनकर्ताओं के सामने चुनौती होगी कि इन तीनों में से किन्हीं दो को शामिल करें। संभावना है कि कुलदीप और वरुण को मौका मिले, जबकि बिश्नोई को बाहर बैठना पड़ सकता है।

  • उप कप्तानी की दौड़ में शुभमन और अक्षर

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जिम्बाब्वे दौरे और श्रीलंका सीरीज में शुभमन गिल को उप कप्तानी का अनुभव मिल चुका है। वहीं, गिल को आराम दिए जाने पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल ने उप कप्तान की भूमिका निभाई। ऐसे में अब एशिया कप में टीम इंडिया का डिप्टी लीडर कौन होगा, यह चयनकर्ताओं के लिए अहम फैसला होगा।

एशिया कप के तुरंत बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें शुभमन गिल कप्तान होंगे। इस वजह से उनके एशिया कप स्क्वॉड में शामिल होने पर संशय है। चयन रणनीति को देखते हुए यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे टेस्ट स्क्वॉड के खिलाड़ियों को भी टी-20 टीम से बाहर रखा जा सकता है।

Tags

Next Story