T20 World Cup विवाद: बांग्लादेश ने भारत से मैच हटाने को लेकर ICC के सामने आखिरी दांव खेला

Pakistan vs Bangladesh
नई दिल्ली। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को लेकर चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार को लेकर आखिरी कोशिश करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को एक और पत्र लिखा है. आईसीसी द्वारा पहले ही उनके अनुरोध को खारिज किए जाने के बावजूद, बीसीबी अब इस मामले को स्वतंत्र विवाद समाधान समिति (DRC) के पास ले जाना चाहता है।
ICC से फिर गुहार, DRC से हस्तक्षेप की मांग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी को उम्मीद है कि आईसीसी इस पत्र पर विचार करते हुए उनके मामले को विवाद समाधान समिति के हवाले करेगी। यह वही समिति है जो आईसीसी से जुड़े विवादों की व्याख्या, फैसलों की वैधता और नियमों के अनुपालन पर अंतिम निर्णय देती है । बीसीबी का मानना है कि भारत में सुरक्षा और अन्य चिंताओं को देखते हुए उनके टी20 विश्व कप मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
क्या है DRC और क्यों अहम है यह कदम
डीआरसी में स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय वकील शामिल होते हैं यह अंग्रेजी कानून के तहत काम करती है, इसकी सुनवाई लंदन में होती है खास बात यह है कि DRC का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है और बहुत सीमित हालात में ही इसे चुनौती दी जा सकती है। यानी अगर मामला यहां पहुंचता है, तो ICC के लिए भी पीछे हटना आसान नहीं होगा।
ICC पहले ही कर चुका है मांग खारिज
बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में ICC ने बीसीबी की उस मांग को खारिज कर दिया था, जिसमें भारत से बाहर मैच कराने की बात कही गई थी। इस बैठक के बाद गुरुवार को बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने साफ शब्दों में कहा कि हम ICC के फैसले के बावजूद भारत में मैच खेलने को लेकर अपने रुख पर कायम हैं। बीसीबी ने यह भी घोषणा की कि 7 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम को भारत नहीं भेजा जाएगा, जब तक स्थान को लेकर स्थिति साफ नहीं होती।
शेड्यूल के मुताबिक भारत में होने हैं बांग्लादेश के मुकाबले
मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने T20 विश्व कप 2026 अभियान की शुरुआत करनी है । इसके बाद बांग्लादेश का तय शेड्यूल 9 फरवरी को इटली vs बांग्लादेश (ईडन गार्डन्स) इंग्लैंड vs बांग्लादेश (कोलकाता) नेपाल vs बांग्लादेश (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई) यानि लिट्टन दास की कप्तानी वाली टीम के सभी शुरुआती मुकाबले भारत में ही तय हैं।
