T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक और टीम की हुई एंट्री, भारत-श्रीलंका में खेला जाएगा मेगा टूर्नामेंट

T20 World Cup 2026
T20 World Cup 2026 Qualified Teams : कनाडा ने 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह दूसरा मौका है जब कनाडाई टीम ने टी20 विश्व कप में जगह बनाई है। आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका क्वालिफायर में बहामास पर जीत दर्ज कर कनाडा ने टूर्नामेंट का टिकट कटा लिया। यह टीम की लगातार पांचवीं जीत रही।
कनाडा बनी 13वीं टीम
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कनाडा ने क्वालिफाई कर 13वीं टीम के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। मेज़बान भारत और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पहले ही टूर्नामेंट में पहुंच चुके हैं। कुल 20 टीमों को इसमें हिस्सा लेना है। ऐसे में अब 7 टीमें और इस मेगा इवेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी।
आयरलैंड को हराकर बनाया था इतिहास
कनाडा ने इससे पहले 2024 में अमेरिका में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था, जो उनका पहला टी-20 वर्ल्ड कप था। उस टूर्नामेंट में कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया था। बता दें भारत के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया और ग्रुप स्टेज में ही उन्हें बाहर होना पड़ा।
