T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 टीमें क्वालिफाई, पहली बार इस देश को मिली जगह

T20 World Cup 2026
X

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए टीमों की सूची भी लगभग पूरी होने लगी है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी 2026 में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। फिलहाल 15 टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

हाल ही में खेले गए आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 में नीदरलैंड और इटली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप दो में जगह बनाई। इसके साथ ही अब तक जिन 15 टीमों की एंट्री पक्की हो चुकी है, उनमें कई दिग्गजों के साथ एक नया नाम भी शामिल हो गया है।

दूसरी बार भारत में होगा वर्ल्ड कप

यूरोपियन क्वालीफायर में नीदरलैंड और इटली ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जगह बनाई। वहीं अमेरिकास रीजनल क्वालीफायर में कनाडा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी एंट्री पक्की कर ली। कनाडा ने बहामास को हराकर लगातार पांचों मैचों में जीत दर्ज की और क्वालीफिकेशन रेस में टॉप पर रहा। यह भारत में कनाडा का दूसरा वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले वह 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ले चुका है, जो भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित हुआ था।

दिग्गज टीमों के साथ बन चुकी है 15 की लिस्ट


टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में एक नया नाम इटली का भी जुड़ गया है। इटली ने पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। वहीं नीदरलैंड ने भी यूरोपियन क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए अपनी एंट्री सुनिश्चित की। इन टीमों के अलावा मेजबान भारत और श्रीलंका भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

साथ ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और यूएसए ने भी पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली है। टी20 टीम रैंकिंग के आधार पर आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने भी क्वालिफिकेशन हासिल कर लिया है। इस तरह अब तक कुल 15 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तय हो चुकी हैं।

Tags

Next Story