Stampede: RCB और KSCA पर गिरी BCCI की गाज़, सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर मांगा स्पष्टीकरण

RCB और KSCA पर गिरी BCCI की गाज़
RCB Celebration Stampede: BCCI के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा (रिटायर्ड) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से जवाब मांगा है। यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद की गई है जिसमें दोनों पर लापरवाही और सुरक्षा नियम तोड़ने का आरोप लगा है। बता दें कि 4 जून को RCB की जीत का जश्न मनाने के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
भगदड़ मामले में RCB और KSCA से चार हफ्ते में मांगा जवाब
BCCI के लोकपाल न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (रिटायर्ड) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से 4 जून को बेंगलुरु में हुई भगदड़ को लेकर लिखित जवाब मांगा है। यह भगदड़ RCB की जीत के जश्न यानी विक्ट्री सेरेमनी के दौरान हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हुए।
शिकायतकर्ता विकास नाम के एक व्यक्ति ने लोकपाल को शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि कार्यक्रम में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई और गंभीर लापरवाही बरती गई। लोकपाल ने दोनों संस्थाओं को चार हफ्ते के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। शिकायत में यह भी मांग की गई है कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक RCB के मौजूदा मालिकों को टीम बेचने से रोका जाए।
11 लोगों की दर्दनाक मौत
4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाड़ियों के सम्मान में विक्ट्री सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी रही। हालात बिगड़ने पर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
