India Vs Paksitan: भारत-पाक मुकाबले पर खेल मंत्री ने तोड़ी चुप्पी, एशिया कप 2025 को लेकर तस्वीर साफ

India Vs Paksitan
India Vs Paksitan Cricket Hockey Match: पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों को लेकर केंद्र सरकार का रुख एक बार फिर साफ हो गया है। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत को किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान से मुकाबले पर कोई आपत्ति नहीं है, चाहे वह क्रिकेट हो, हॉकी या अन्य खेल... उन्होंने यह भी दोहराया कि द्विपक्षीय सीरीज के मामले में सरकार की नीति पहले जैसी ही रहेगी। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि आतंक को पनाह देने वाले देश के साथ किसी भी द्विपक्षीय खेल आयोजन में हिस्सा नहीं लिया जाएगा।
राजगीर में 27 अगस्त से शुरू होगा हॉकी एशिया कप
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी दी कि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने भारत में होने वाले दो बड़े टूर्नामेंट (एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप) में भाग लेने के लिए अपनी सरकार से अनुमति मांगी है। मांडविया ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार पाकिस्तान को इन दोनों टूर्नामेंट्स के लिए वीज़ा देने को तैयार है, लेकिन अब यह पाकिस्तान सरकार पर निर्भर करेगा कि वह अपनी टीमों को भारत भेजती है या नहीं। एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
एशिया कप से मिलेगी वर्ल्ड कप की सीधी एंट्री
हॉकी एशिया कप 2026 हॉकी विश्व कप में सीधे प्रवेश का रास्ता भी खोलता है। आगामी विश्व कप 14 से 30 अगस्त 2026 तक नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में आयोजित किया जाएगा। एशिया कप की विजेता टीम को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सीधा टिकट मिलेगा।
पांच बार की चैंपियन साउथ कोरिया मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं भारत और पाकिस्तान दोनों को अपने चौथे खिताब का इंतजार है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें (भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया, ओमान और चीनी ताइपे) भाग लेंगी। इन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जिनकी टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 7 सितंबर को खिताबी भिड़ंत होगी।
