Singapore Open: सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग, विश्व नंबर 1 जोड़ी को दी करारी शिकस्त

सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग, विश्व नंबर 1 जोड़ी को दी करारी शिकस्त
X

Chirag-Satwik Storm in the Semi-Finals: भारत की जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स डबल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जोड़ी ने 39 मिनट चले मुकाबले में मलेशिया की वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी गोह से फेई और नूर इज्जुद्दीन को सीधे गेम में पराजित किया।

फिटनेस की चुनौतियों के बावजूद सात्विक-चिराग की वापसी

पिछले कुछ हफ्तों से फिटनेस की समस्याओं से जूझ रही भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन डिफेंस और नेट पर प्रभावशाली खेल दिखाते हुए 21-17, 21-15 से जीत हासिल की। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मलेशिया की तीसरी सीड जोड़ी डब्ल्यू वाई सोह और ए चिया से होगा, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा।


सीजन में तीसरी बार अंतिम-चार में पहुंचे सात्विक-चिराग

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी के लिए यह इस सीजन का तीसरा सेमीफाइनल है। इससे पहले वे मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन में भी अंतिम-चार में पहुंच चुके हैं। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय जोड़ी का मलेशिया की गोह-नूर की जोड़ी के खिलाफ आमने-सामने का रिकॉर्ड 6-2 का है। हालांकि पिछली भिड़ंत में मलेशियाई जोड़ी ने भारतीय टीम को हराया था, ऐसे में यह जीत उनके आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

सात्विक के दमदार स्मैश से मिली निर्णायक बढ़त

मैच की शुरुआत बेहद रोमांचक रही, जहां दोनों ही जोड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और स्कोर 7-7 से बराबर रहा। सात्विकसाईराज की शानदार सर्विस और अटैक ने मैच का रुख बदल दिया। ब्रेक के समय भारत ने तीन अंकों की बढ़त ले ली थी। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने दबाव बनाए रखा और स्कोर 15-11 कर दिया।

मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन सात्विक के धारदार स्मैश ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। अंत में भारतीय जोड़ी ने तीन मैच प्वाइंट हासिल किए और गोह की सर्विस का रिटर्न नेट में जाने से मुकाबला भारत के पक्ष में चला गया।

Tags

Next Story