Shubman Gill Century: शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी, मैनचेस्टर में 35 साल बाद किसी भारतीय ने किया ऐसा

Shubman Gill Century
𝑪𝒐𝒎𝒑𝒐𝒔𝒆𝒅. 𝑪𝒍𝒂𝒔𝒔𝒚. 𝑪𝒂𝒑𝒕𝒂𝒊𝒏’𝒔 𝑲𝒏𝒐𝒄𝒌: ओल्ड ट्रैफर्ड की ऐतिहासिक पिच पर शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट को गौरवान्वित कर दिया है। मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन कप्तान गिल ने शानदार शतक लगाकर 35 साल पुराना सूखा खत्म किया। आखिरी बार इस मैदान पर किसी भारतीय बल्लेबाज ने 1990 में शतक लगाया था, जब सचिन तेंदुलकर ने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था। अब गिल ने उसी मैदान पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया है।
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक
मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल ने एक यादगार पारी खेलते हुए 228वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शानदार चौके निकले। जैसे ही उन्होंने तीन अंकों का आंकड़ा छुआ, ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दर्शकों ने खड़े होकर भारतीय कप्तान के इस जुझारू शतक का स्वागत किया।
एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीयों की सूची में शामिल
शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यह उनका चौथा शतक है। इसके साथ ही उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब वह इस सूची में सुनील गावस्कर और विराट कोहली के साथ शामिल हो गए हैं। गावस्कर ने दो बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में चार-चार शतक जमाए थे, जबकि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 की टेस्ट सीरीज में यह कारनामा किया था।
कप्तान के तौर पर टेस्ट सीरीज में रचा इतिहास
शुभमन गिल अब कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा केवल दो दिग्गज कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ कप्तानी करते हुए चार शतक लगाए थे। वहीं भारत के सुनील गावस्कर ने भी कप्तान रहते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में चार शतक जमाए थे। अब गिल भी इस ऐतिहासिक क्लब में शामिल हो चुके हैं।
