Shubman Gill: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ गावस्कर-कोहली को छोड़ा पीछे

Shubman Gill
X

Shubman Gill

Shubman Gill Surpassed Gavaskar-Kohli Record: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पाँचवें टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में 11 रन पूरे करते ही भारतीय कप्तान ने महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इतना ही नहीं, गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बनने का गौरव भी हासिल कर लिया है।

गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड

केनिंग्टन ओवल टेस्ट में शुभमन गिल ने जैसे ही 11 रन पूरे किए, उन्होंने टेस्ट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस पारी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में गिल के कुल रन 733 हो गए हैं। इसके साथ ही वह किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस दौरान गिल ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 732 रन बनाए थे।



गिल ने विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

इतना ही नहीं विराट का नाम तीन बार टॉप 5 में शामिल हो चुका है। उन्होंने 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ 610 रन और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 593 रन बनाए थे। अब शुभमन गिल ने 733 रन बनाकर इन सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है।

Tags

Next Story