Saina Nehwal Divorce: रिश्ते की दूसरी पारी शुरू, सायना-कश्यप ने फिर थामा एक-दूजे का हाथ

Saina Nehwal Divorce
Saina Nehwal patches up with husband P Kashyap: भारतीय बैडमिंटन की स्टार प्लेयर सायना नेहवाल ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए फैंस को खुशखबरी दी है। हाल ही में पति पारुपल्ली कश्यप से अलगाव की खबरों के बाद अब सायना ने साफ कर दिया है कि दोनों ने अपने मतभेद भुलाकर एक नई शुरुआत की है। महज 20 दिन के अंदर इस बैडमिंटन जोड़ी ने अपने रिश्ते को बचाने का फैसला किया है ।
सायना-कश्यप ने थामा फिर से एक-दूजे का हाथ
सायना नेहवाल ने 2 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति पारुपल्ली कश्यप के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जो किसी विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की नजर आ रही थी। इस फोटो के साथ सायना ने अपने दिल की बात खुलकर लिखी। उन्होंने बताया कि वह और कश्यप अपने रिश्ते को एक और मौका दे रहे हैं। सायना ने कैप्शन में लिखा, "कभी-कभी दूरी आपको मौजूदगी की सीख देती है। हम एक बार फिर से कोशिश कर रहे हैं।"
सायना की पोस्ट से मचा था हड़कंप
करीब 20 दिन पहले 13 जुलाई की रात सायना नेहवाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए फैंस को चौंका दिया था। उन्होंने ऐलान किया था कि वह और उनके पति पारुपल्ली कश्यप अलग हो रहे हैं। सायना ने लिखा था कि दोनों ने काफी सोचने-समझने के बाद यह फैसला लिया है। अब वे अपनी-अपनी ज़िंदगी में शांति और तरक्की की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं। हैरानी की बात यह थी कि इस अहम फैसले की जानकारी सिर्फ सायना ने दी, जबकि कश्यप की ओर से इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।
2018 में रचाई थी सायना-कश्यप ने शादी
सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की प्रेम कहानी बैडमिंटन कोर्ट से शुरू हुई थी, जो जिंदगी भर के साथ में बदल गई। दोनों की मुलाकात पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में हुई थी, जहां उन्होंने सालों तक साथ ट्रेनिंग की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया।
साल 2018 में दोनों ने बेहद निजी अंदाज़ में शादी रचाई, जिसकी खबर ने मीडिया और फैंस को चौंका दिया था, क्योंकि यह रिश्ता लंबे समय तक सबसे छिपा रहा। शादी के बाद कश्यप ने अपने खेल करियर को पीछे रखकर सायना के करियर को प्राथमिकता दी और उनकी प्रैक्टिस में सक्रिय रूप से सहयोग देना शुरू किया।
