SA vs AUS WTC Final: साउथ अफ्रीका बना टेस्ट का विश्व विजेता, 27 साल बाद जीती आईसीसी ट्रॉफी

SA vs AUS WTC Final
X

SA vs AUS WTC Final

South Africa vs Australia, WTC Final 2025: 27 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए इस रोमांचक फाइनल में एडेन मार्करम ने 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जड़ा। वहीं मार्करम इस जीत के हीरो रहे।

मार्करम-बावुमा की साझेदारी ने बदला मैच

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर रेयान रिकेल्टन महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। वियान मुल्डर भी 27 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जब ​​स्कोर दो विकेट पर 70 रन था, तब एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी संभाली।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की मजबूत और निर्णायक साझेदारी की। बावुमा ने 134 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। मार्करम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रहे। उनकी शानदार बल्लेबाजी ने मैच को पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में मोड़ दिया।



मार्करम के मैच विजयी शतक ने दिलाई ऐतिहासिक जीत

एडेन मार्करम ने फाइनल मैच में यादगार शतक जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 207 गेंदों में 14 शानदार चौकों की मदद से 136 रनों की शानदार पारी खेली। जब मार्करम आउट हुए तो दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ छह रन चाहिए थे। उनकी इस पारी ने टीम को उसकी पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी दिलाई। साथ ही 27 साल का ICC खिताबी सूखा भी खत्म किया।

उतार-चढ़ाव भरा रहा मैच

बता दें कि दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाज दबाव में आ गए और पूरी टीम 207 रन पर ढेर हो गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में मार्करम के शतक और कप्तान बावुमा की दमदार पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती।

Tags

Next Story