SA vs AUS Day-2 Highlights: साउथ अफ्रीका की वापसी पर कैरी ने फेरा पानी, ऑस्ट्रेलिया को 200+ की बढ़त

AUS vs SA Final Day 2 Highlights: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूत स्थिति बना ली है। दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बनाकर कंगारुओं ने कुल बढ़त 218 रनों तक पहुंचा दी है। मिचेल स्टार्क 16 और नाथन लायन 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी।
कमिंस की कहर बरपाती गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पहली पारी को महज 138 रनों पर समेट दिया। उन्होंने सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट झटके और अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। डेविड बेडिंघम (45) और कप्तान तेम्बा बावुमा (36) ही कुछ देर टिक सके, लेकिन टीम ने सिर्फ 12 रन के भीतर अपने आखिरी पांच विकेट गंवा दिए। साउथ अफ्रीकी पारी 57.1 ओवर में सिमट गई।
कैरी और स्टार्क की साझेदारी ने बचाई लाज
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत फिर से लड़खड़ा गई। टीम ने 73 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। कागिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में उस्मान ख्वाजा (6) और कैमरन ग्रीन (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद लाबुशेन (22), स्मिथ (13), हेड (9), ब्यू बेवस्टर (9) और कप्तान पैट कमिंस (6) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। संकट के समय एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला और मिचेल स्टार्क के साथ अहम साझेदारी कर टीम को 144/8 तक पहुंचाया। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क की 61 रनों की साझेदारी बेहद अहम साबित हुई। लगातार विकेट गिरने के बीच कैरी ने आक्रामक रुख अपनाया। वहीं स्टार्क ने एक छोर पर डटे रहकर विकेट बचाने की जिम्मेदारी निभाई। इस साझेदारी ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया बल्कि टीम को 200 से ज्यादा की बढ़त दिला दी। कैरी 43 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया मज़बूत स्थिति में पहुंच चुका था। दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल स्टार्क 16 रन और नाथन लायन 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बावुमा-बेडिंगहम की साझेदारी
दूसरे दिन के पहले सत्र में साउथ अफ्रीका ने संभलकर बल्लेबाजी की और टेंबा बावुमा व डेविड बेडिंगहम के बीच 64 रनों की अहम साझेदारी हुई। बादलों से ढके लॉर्ड्स की परिस्थितियों में दोनों बल्लेबाजों ने संयम दिखाया। बावुमा ने 84 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए, लेकिन जैसे ही वह सेट हुए, पैट कमिंस की गेंद पर कवर्स में लाबुशेन को कैच थमा बैठे। इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटकों से उबरने का मौका जरूर दिया, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगले ही सत्र में पलटवार करते हुए मैच का रुख पलट दिया।
लंच के बाद कमिंस का कहर
लंच के बाद जैसे ही खेल दोबारा शुरू हुआ, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पूरी तरह हावी हो गए। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही वेरेने (13) और मार्को यानसेन (0) को आउट कर साउथ अफ्रीका को दोहरा झटका दिया। इसके कुछ देर बाद उन्होंने शानदार लय में खेल रहे डेविड बेडिंघम को विकेट के पीछे कैरी के हाथों कैच कराया और दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। इसके बाद केशव महाराज (7) गलत निर्णय लेकर दूसरा रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए। वहीं कमिंस ने रबाडा (1) को वेबस्टर के हाथों कैच कराकर न सिर्फ साउथ अफ्रीका की पारी 138 रनों पर समेट दी बल्कि अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट भी हासिल किया।
