County Championship: शानदार फॉर्म में रोहित शर्मा का भरोसेमंद बल्लेबाज, इंग्लैंड में जड़े लगातार शतक

County Championship
X

County Championship

Tilak Varma Debut County Championship 2025: इंग्लैंड की सरज़मीं पर इन दिनों भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बोल रहा है। एक ओर टेस्ट सीरीज में मुकाबला जारी है। वहीं दूसरी ओर काउंटी चैम्पियनशिप में तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुरुवार को इस सीजन का दूसरा शतक जड़कर सिलेक्टरों के दरवाज़े पर एक बार फिर दस्तक दी है।

काउंटी डेब्यू में ही दिखाया क्लास

तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप में अपने पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा था। 22 जून 2025 को हैम्पशायर के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने 241 गेंदों में शानदार 100 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए 11 चौके और 3 छक्के लगाए। मुंबई इंडियंस के लिए 2022 से खेलने वाले तिलक ने विदेशी पिचों पर भी खुद को साबित कर दिखाया है और टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरे हैं।

नॉटिंघमशायर की पारी में दो शतक

22 जुलाई से शुरू हुए काउंटी मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने हैम्पशायर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। लिंडन जेम्स ने 203 रन की नाबाद मैराथन पारी खेली। वहीं जैक हाइनेस ने 15 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के दम पर नॉटिंघमशायर ने मैच पर शुरुआती पकड़ मजबूत कर ली।

तीसरे दिन हैम्पशायर की पारी में तिलक वर्मा ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। उन्होंने 256 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह इस सीजन की काउंटी चैंपियनशिप में उनका दूसरा शतक है। तिलक की इस पारी के दम पर हैम्पशायर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 367 रन बना लिए हैं।

हैम्पशायर क्रिकेट टीम काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-1 में खेल रही है, लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक खेले गए 9 मैचों में टीम सिर्फ 2 में जीत दर्ज कर सकी है, जबकि 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी। बाकी के 5 मुकाबले ड्रॉ रहे। इसी वजह से टीम फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है और उसे आगे के मैचों में मजबूती से वापसी करनी होगी।

हर फॉर्मेट में असरदार रहे हैं तिलक वर्मा

तिलक वर्मा अब तक भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 4 वनडे मैचों में 68 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में उनका प्रदर्शन खासा प्रभावशाली रहा है। 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तिलक 749 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी वह लगातार रन बना रहे हैं। 20 मैचों की 31 पारियों में उन्होंने अब तक 1407 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल समेत कुल 119 टी20 मैचों में तिलक के नाम 6858 रन दर्ज हैं।

Tags

Next Story