Rohit Sharma: क्रिकेट के भगवान का रोहित शर्मा को सलाम, भावुक संदेश ने जीता फैंस का दिल...

Tendulkar on Rohit Sharma
X

Tendulkar on Rohit Sharma's Retirement

Tendulkar on Rohit Sharma's Retirement: टीम इंडिया के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का बड़ा फैसला लिया है। पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले रोहित ने आईपीएल के बीच में यह कदम उठाया है, हालांकि वह वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई अब इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान की तलाश कर रही है। इस मौके पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोहित के साथ बिताए गए यादगार पलों को याद करते हुए उन्हें लेकर भावुक बातें कहीं।

रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर कही बड़ी बात

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर सचिन ने याद करते हुए लिखा, "मुझे याद है कि 2013 में ईडन गार्डंस में मैंने तुम्हें टेस्ट कैप पहनाई थी। कुछ दिन पहले वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़ा था। तुम्हारा सफर बेहद शानदार रहा है।" सचिन ने आगे कहा, "तब से लेकर अब तक, तुमने भारतीय क्रिकेट को एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। रोहित, तुम्हारे टेस्ट करियर के लिए ढेर सारी बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

2013 में सचिन ने रोहित शर्मा को दी थी टेस्ट कैप

2013 में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्हें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट कैप दी थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने रोहित को अपना आशीर्वाद देते हुए टेस्ट कैप दी थी। दिलचस्प बात यह है कि यह टेस्ट सीरीज सचिन तेंदुलकर की विदाई सीरीज थी और सचिन ने 16 नवंबर 2013 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

2022 में रोहित शर्मा बने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान

वर्ष 2022 में विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। रोहित ने 24 टेस्ट मैचों में कप्तान के रूप में टीम की अगुआई की, जिसमें से 12 मैचों में जीत हासिल की और 9 में हार का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।अब वह केवल वनडे क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Tags

Next Story