ROKO: रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे सफर जारी, BCCI अधिकारी का बड़ा बयान

Rajeev Shukla Said Don't Worry About Kohli And Rohit's Farewell : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से संन्यास की अटकलों पर अब विराम लग गया है। बीसीसीआई के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि फिलहाल दोनों खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं रखते। टेस्ट और टी20 से विदाई के बाद फैन्स को लग रहा था कि शायद अब वनडे की बारी है, लेकिन बोर्ड के ताज़ा बयान ने समर्थकों को बड़ी राहत दी है।
राजीव शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। दोनों सीनियर खिलाड़ी हाल ही में ट्रेनिंग सेशन में भी लौटे हैं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि वे आगे भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे। शुक्ला ने कहा कि इन दोनों दिग्गजों का खेलना भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम है। फैंस उन्हें अभी वनडे मैदान पर देखने का आनंद लेते रहेंगे।
फेयरवेल मैच पर राजीव शुक्ला का जवाब
एक टॉक शो के दौरान जब राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर की तरह फेयरवेल मैच मिलेगा, तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसी चर्चाओं की कोई ज़रूरत नहीं है। शुक्ला ने सवाल करते हुए कहा, “वह रिटायर कब हुए? रोहित और विराट दोनों अभी भी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं तो फेयरवेल की बात क्यों की जाए? लोग बेवजह चिंता क्यों कर रहे हैं?”
संन्यास पर फैसला खिलाड़ियों का अधिकार
राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी पर संन्यास लेने का दबाव नहीं डालता। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट पूरी तरह खिलाड़ी का निजी निर्णय होता है। बोर्ड की ओर से इसमें कोई दखल नहीं दिया जाता। शुक्ला के अनुसार, “हमारी नीति बिल्कुल साफ है। किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के लिए मजबूर नहीं किया जाता। यह फैसला उन्हें खुद लेना होता है कि कब खेल छोड़ना है।”
