Rishabh Pant: शतक के बाद ऋषभ पंत का खास "150", एमएस धोनी के क्लब में हुई एंट्री

हेडिंग्ले में पकड़ा 150वां कैच
Rishabh Pant completes 150 catches in Tests: हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर गरजा है। पहली पारी में शतक जड़ने के बाद पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास '150' भी पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ वह महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।
ऋषभ पंत ने टेस्ट में पूरे किए 150 कैच
हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने शतकवीर ओली पोप को आउट किया। विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने शानदार कैच पकड़कर ना सिर्फ टीम को राहत दी, बल्कि अपने टेस्ट करियर का 150वां कैच भी पूरा किया। इस उपलब्धि के साथ पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं।
धोनी-किरमानी की लिस्ट में शामिल
हेडिंग्ले टेस्ट में 150 कैच पूरे करने के साथ ही ऋषभ पंत ने भारतीय विकेटकीपरों की उस खास सूची में अपनी जगह बना ली है, जिसमें एमएस धोनी और सैयद किरमानी जैसे दिग्गज शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपरों की लिस्ट में धोनी 256 कैच के साथ पहले किरमानी 160 कैच के साथ दूसरे और अब पंत 151 कैच लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर
- एमएस धोनी – 256 कैच (166 पारियां, 90 टेस्ट)
- सैयद किरमानी – 160 कैच (151 पारियां, 88 टेस्ट)
- ऋषभ पंत – 151* कैच (अब तक)
- किरण मोरे – 110 कैच
- नयन मोंगिया – 99 कैच
