Rajat Patidar: रजत पाटीदार का नंबर छत्तीसगढ़ के युवक को अलॉट, पुलिस ने किया खुलासा, जानें पूरा मामला

RCB Rajat Patidar Mobile Number
X

RCB Rajat Patidar Mobile Number

RCB Rajat Patidar Mobile Number: गरियाबंद जिले (छत्तीसगढ़ ) के माडागांव में एक अनोखी घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया। यहां एक युवक के फोन पर अचानक क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के कॉल आने लगे। कुछ ही समय में यह खबर गांव से निकलकर पूरे राज्य में चर्चा का केंद्र बन गई।

रजत पाटीदार का पुराना नंबर बना सुर्खियों की वजह

दरअसल, माडागांव के 21 वर्षीय मनीष ने 28 जून को एक मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिम कार्ड खरीदा। उन्हें जो नंबर मिला, वह पहले भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार के नाम पर पंजीकृत था। यही वजह थी कि मनीष के पास लगातार क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों और प्रशंसकों के फोन आने लगे, जिनमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे नाम भी शामिल थे।

रिचार्ज न होने पर यह सिमकार्ड 90 दिनों तक बंद रहा और कंपनी ने इसे नए ग्राहक मनीष को आवंटित कर दिया। सिम एक्टिवेट करने के बाद जब मनीष ने वाट्सएप इंस्टॉल किया तो उसमें रजत पाटीदार की प्रोफाइल फोटो नजर आई। शुरुआत में उन्होंने इसे किसी सॉफ्टवेयर गड़बड़ी या मजाक समझा, लेकिन कुछ ही दिनों में अज्ञात नंबरों से लगातार कॉल आने लगीं जिससे मामला दिलचस्प हो गया।

क्रिकेट स्टार्स के नाम पर आने लगे कॉल

मनीष को मिलने वाले कॉल्स में कई लोग खुद को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और अन्य मशहूर क्रिकेटर बताने लगे। शुरुआत में उन्होंने इन्हें मजाक मानकर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया।15 जुलाई को स्थिति और रोचक हो गई, जब एक कॉल पर सामने वाले ने खुद को रजत पाटीदार बताते हुए सिमकार्ड वापस करने की बात कही।

पुलिस की मदद से रजत पाटीदार को मिला पुराना नंबर

मनीष ने पहले इस कॉल को भी मजाक ही समझा, लेकिन जब पुलिस घर पहुंची तो उन्हें एहसास हुआ कि मामला सच में गंभीर है। दरअसल, रजत पाटीदार ने अपना पुराना नंबर वापस पाने के लिए साइबर सेल और गरियाबंद पुलिस की मदद ली थी। देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि साइबर सेल के अनुरोध पर मनीष के पिता से बात कर सिमकार्ड रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया। मनीष के अनुसार, यह अनुभव उनके जीवन का एक यादगार किस्सा बन गया।

Tags

Next Story