Radhika Yadav Murder Case: ‘मुझे बाहर जाना है…’ टेनिस प्लेयर राधिका के चैट्स से खुला बड़ा राज

Radhika Yadav Murder Case
X

Radhika Yadav Murder Case

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। शुरुआती दावा था कि राधिका एक टेनिस एकेडमी चला रही थीं, लेकिन पड़ताल में सामने आया कि उनके पास कोई निजी एकेडमी नहीं थी। वह सिर्फ टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिया करती थीं। अब पुलिस इन नए तथ्यों के आधार पर हत्या के पीछे की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

पिता के विरोध के बावजूद राधिका देती थी टेनिस की ट्रेनिंग

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस के एक जांच अधिकारी ने पुष्टि की है कि राधिका यादव किसी स्थायी टेनिस एकेडमी की संचालक नहीं थीं। वह विभिन्न स्थानों पर कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थीं। पुलिस की मानें तो राधिका के पिता दीपक यादव इस व्यवस्था से सहमत नहीं थे। कई बार उन्होंने राधिका को ऐसा करने से रोका भी था।

पिता ने बेटी को मारी थीं 4 गोलियां

जांच में सामने आया है कि राधिका यादव और उनके पिता दीपक यादव के बीच लंबे समय से टेनिस ट्रेनिंग को लेकर विवाद चल रहा था। पहले यह कहा गया था कि पिता ने सवा करोड़ रुपये खर्च कर राधिका के लिए एक टेनिस एकेडमी शुरू करवाई थी, लेकिन बाद में राधिका ने पिता की मर्जी के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर किराए पर कोर्ट लेकर ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया।

यही मतभेद बाप-बेटी के रिश्ते में तनाव की बड़ी वजह बना। इस विवाद ने 10 जुलाई को दर्दनाक मोड़ ले लिया। दीपक यादव ने गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित घर में राधिका की पीठ पर चार गोलियां दाग दीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विदेश जाने की योजना बना रही थी राधिका

पुलिस जाँच के दौरान राधिका यादव और उसके कोच अजय यादव के बीच हुई व्हाट्सएप चैट सामने आई है। चैट में राधिका अपने कोच से घर छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर कर रही थी। वह किसी भी तरह वहाँ से निकलने की बात कर रही थी। वह विदेश जाने के बारे में भी गंभीरता से चर्चा कर रही थी। अब पुलिस इन चैट्स को भी जाँच का अहम हिस्सा मान रही है।

अफेयर को लेकर भी उठे सवाल

राधिका यादव की हत्या के मामले में अब एक नया पहलू सामने आ रहा है, जिसमें इसे प्रेम संबंध और इंटरकास्ट शादी से जोड़कर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम के वजीराबाद में दीपक यादव के पड़ोसियों ने बताया कि राधिका किसी दूसरी जाति में शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके पिता इस रिश्ते से सहमत नहीं थे। वह पुराने सोच के व्यक्ति थे और बेटी के फैसले से नाखुश रहते थे। आरोप है कि दीपक को शक था कि राधिका इंस्टाग्राम के जरिए किसी लड़के के संपर्क में थी, जिससे घर में अक्सर विवाद होता था।

Tags

Next Story