PSL में मचा हड़कंप: भारत के जवाबी हमले के बाद विदेशी खिलाड़ी लौटने को तैयार

PSL में मचा हड़कंप
X

PSL में मचा हड़कंप

England players PSL: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब खेल जगत पर भी साफ दिखाई देने लगा है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें खबरों के मुताबिक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है। इस ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच आज रात होने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। वहीं PSL में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी अब पाकिस्तान छोड़ने पर विचार कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

PSL में खेलने को लेकर असमंजस में विदेशी खिलाड़ी

'द टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत द्वारा किए गए सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में मौजूद इंग्लैंड के क्रिकेटर्स खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार सुबह हुए हमले के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक आपात बैठक बुलाई। हालांकि अभी तक विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान छोड़ने की सीधी सलाह नहीं दी गई है, लेकिन मौजूदा हालात ने उन्हें दुविधा में डाल दिया है।

इंग्लैंड के कई बड़े खिलाड़ी PSL 2025 में मौजूद

रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के सात प्रमुख खिलाड़ी जेम्स विंस, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड और टॉम कोहलर कैडमोर फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का हिस्सा हैं। यह लीग 18 मई को लाहौर में समाप्त होने वाली है।

हालांकि फिलहाल ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान में ही बने रहने का मन बना रहे हैं, लेकिन सुरक्षा हालात बिगड़ने की वजह से कुछ विदेशी क्रिकेटर्स स्वदेश लौटने पर विचार कर रहे हैं। इंग्लैंड के कोच रवि बोपारा और पूर्व महिला खिलाड़ी एलेक्जेंड्रा हार्टले भी इस चरण में शामिल हैं, जिससे इंग्लिश प्रतिनिधित्व और भी अहम हो गया है।

PSL को लेकर PCB की आपात बैठक

भारत की ओर से किए गए जवाबी हमलों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के भविष्य को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में यह चर्चा हुई कि मौजूदा हालात को देखते हुए लीग को स्थगित किया जाना चाहिए या नहीं।

हालांकि फिलहाल PCB ने यह फैसला लिया है कि वह PSL को लेकर सरकार की सलाह का पालन करेगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाड़ियों का मानना है कि भारत-पाक के बीच तनाव और बढ़ सकता है, लेकिन उन्होंने अभी के लिए 'वेट एंड वॉच' की नीति अपनाई है।

Tags

Next Story