Pro Kabaddi League: ऑक्शन में कबड्डी सुपरस्टार्स पर पैसों की बरसात, टॉप-5 की लिस्ट देखकर उड़ जाएंगे होश

Pro Kabaddi League
X

Pro Kabaddi League

Most Expensive Players PKL 12 Auction: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन शुरू होने से पहले ही जबरदस्त सुर्खियों में है। नीलामी के पहले दिन बड़े खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा। एक तरफ पवन सेहरावत को इस बार उम्मीद से कम पैसे मिले। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार और प्रदीप नरवाल जैसे सितारों पर बड़ी बोली लगी। आइए जानें PKL 2025 के पहले दिन किन 5 खिलाड़ियों की कीमत सबसे ज्यादा लगी और किस टीम ने कितना दांव लगाया।

शादलू पर सबसे बड़ी बोली

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के ऑक्शन में पहले दिन की सबसे बड़ी बोली ईरान के मोहम्मदरेजा शादलू पर लगी। डिफेंडर शादलू को गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। शादलू ने पिछली बार हरियाणा स्टीलर्स के लिए 139 पॉइंट्स लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे रेडर देवांक दलाल, जिन्हें उनके जबरदस्त प्रदर्शन के चलते मोटी रकम मिली। PKL 11 में टॉप रेडर रहे देवांक ने 301 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए थे, जिससे उनकी बोली करोड़ों में पहुंच गई।

दिल्ली का भरोसा आशु पर बरकरार

दबंग दिल्ली ने अपने स्टार खिलाड़ी आशु मलिक को किसी भी हाल में खोने का जोखिम नहीं उठाया। उन पर FBM (Final Bid Match) कार्ड खेलते हुए उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया। आशु 2021 से दिल्ली के लिए लगातार खेल रहे हैं और टीम की रेडिंग यूनिट की रीढ़ माने जाते हैं।

वहीं चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरे डिफेंडर अंकित जागलान, जिन्हें पटना पाइरेट्स ने 1.573 करोड़ रुपये में खरीदा। अंकित की वर्ल्ड-क्लास डिफेंसिव स्किल्स ने उन्हें इस ऑक्शन में खास बना दिया। इस बीच जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से लंबे समय तक खेलने वाले अर्जुन देशवाल इस बार तमिल थलाइवाज के लिए नज़र आएंगे, जिन्होंने उन्हें 1.405 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।



  • मोहम्मदरेजा शादलू को इस बार की सबसे बड़ी बोली लगी। गुजरात जायंट्स ने उन्हें 2.23 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • देवांक दलाल भी पीछे नहीं रहे। बंगाल वॉरियर्स ने उन्हें 2.205 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया।
  • दबंग दिल्ली ने अपने भरोसेमंद रेडर आशु मलिक को 1.90 करोड़ रुपये में FBM कार्ड के जरिए रिटेन किया।
  • डिफेंडर अंकित जागलान को उनकी शानदार परफॉर्मेंस का इनाम मिला। पटना पाइरेट्स ने उन्हें 1.573 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा।
  • अर्जुन देशवाल को इस बार तमिल थलाइवाज ने 1.405 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में लिया, जिससे वे पहली बार जयपुर से बाहर खेलते नज़र आएंगे।

कम कीमत में जुड़े दो दिग्गज रेडर

प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में तमिल थलाइवाज ने सबसे चौंकाने वाला दांव भारतीय टीम के कप्तान पवन सेहरावत पर लगाया। पिछले कई सीजन में करोड़ों में बिकने वाले पवन को इस बार महज 59.5 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया।

थलाइवाज के लिए यह डील किसी जैकपॉट से कम नहीं है, क्योंकि उन्होंने पीकेएल इतिहास के दो सबसे सफल रेडर पवन सेहरावत और अर्जुन देशवाल को अपनी टीम में शामिल किया है। इस जोड़ी से टीम को जबरदस्त मजबूती मिलने की उम्मीद है। वे इस बार खिताब के बड़े दावेदारों में से एक बन गए हैं।

Tags

Next Story