Asia Cup: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, कहा- ये BCCI की नाकामी होगी

Asia Cup: एशिया कप 2025 के शेड्यूल के ऐलान के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस मैच को लेकर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
उन्होंने कहा कि जब एक तरफ देश करगिल विजय दिवस मना रहा है, और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर अभियान जारी है, तब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच की घोषणा बीसीसीआई की नाकामी दिखाता है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "अगर यह मैच होता है तो यह सिर्फ सरकार नहीं, बीसीसीआई की भी असफलता मानी जाएगी। पाकिस्तान के साथ सारे सांस्कृतिक और डिजिटल रिश्ते तोड़ दिए गए है, फिर क्रिकेट कैसे मंजूर हो सकता है?"
उन्होंने आगे कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी अब भी फरार है। पहले उन्हें पकड़ा जाए। हम चाहते है कि आतंकवादियों को सजा मिले, क्रिकेट मैच नहीं।"
प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया कि बीसीसीआई मुनाफे के लिए देश की भावनाओं को नजरअंदाज कर रहे है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मैच हुआ, तो हर प्रायोजक, हर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और इसमें शामिल सभी को जनता के सामने जवाब देना होगा।
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा। भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला 14 सितंबर को और दूसरा संभावित मुकाबला 21 सितंबर को सुपर-4 स्टेज में हो सकता है।
बीसीसीआई का कहना है कि यह टूर्नामेंट आईसीसी की अनुमति और सरकारी मंजूरी के बाद न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद, देश में पाकिस्तान से बढ़ते तनाव और आतंकी हमलों को लेकर इस मुकाबले पर सियासत तेज हो गई है।
