PM MODI: जयसूर्या से लेकर अटापट्टू तक, पीएम मोदी की श्रीलंका में क्रिकेट दिग्गजों संग यादगार मुलाकात...

जयसूर्या से लेकर अटापट्टू तक, पीएम मोदी की श्रीलंका में क्रिकेट दिग्गजों संग यादगार मुलाकात...
X

PM Modi with cricket legends: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने श्रीलंका दौरे के दौरान कोलंबो में देश के दिग्गज क्रिकेटरों से मुलाकात की। इस खास भेंट में श्रीलंका के पूर्व स्टार खिलाड़ी सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, अरविंदा डि सिलवा, मरवान अट्टापट्टू समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी को इस दौरान 'श्रीलंका मित्र विभूषण' सम्मान से भी नवाज़ा गया ।

1996 वर्ल्ड कप की यादें ताज़ा

श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद 1996 विश्व कप की यादें साझा कीं। वास ने कहा कि 1996 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के नाते प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलना उनके लिए गर्व की बात रही। इस मुलाकात में दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर गहरी चर्चा हुई।

वास ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को उस ऐतिहासिक जीत के बारे में बताया जब श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी क्रिकेट को बारीकी से फॉलो करते हैं और खेल से जुड़ी हर बात की गहरी जानकारी रखते हैं।

क्रिकेट को लेकर पीएम मोदी की गहरी समझ से प्रभावित हुए वास

चामिंडा वास ने प्रधानमंत्री मोदी की क्रिकेट को लेकर जानकारी और दिलचस्पी की सराहना की। उन्होंने कहा, "न केवल एक नेता के रूप में, बल्कि दक्षिण एशिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति होने के बावजूद उनका क्रिकेट ज्ञान बेहद गहरा है।"

वास ने कहा कि पीएम मोदी ने उनसे खास तौर पर पूछा कि 1996 के विश्व कप में श्रीलंका ने भारत को कैसे हराया था। वास ने कहा कि क्रिकेट के मामले में भारत आज दुनिया का सबसे ताकतवर देश है और ऐसे में पीएम मोदी से इस तरह की बातचीत करना शानदार अनुभव रहा।

भारत-श्रीलंका संबंधों की मजबूती का प्रतीक बना 'मित्र विभूषण सम्मान'

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'श्रीलंका मित्र विभूषण' सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान भारत और श्रीलंका के ऐतिहासिक और मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक है। जब श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब भारत ने सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाकर एक सच्चे पड़ोसी का फर्ज निभाया था।

इसी आपसी सहयोग और विश्वास को मान्यता देते हुए श्रीलंका सरकार ने यह प्रतिष्ठित सम्मान पीएम मोदी को प्रदान किया। इस सम्मान को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “यह भारत के 140 करोड़ नागरिकों का सम्मान है।”

Tags

Next Story