Nitish Kumar Reddy: पैट कमिंस की सलाह ने बदल दिया खेल, नीतीश कुमार रेड्डी ने लॉर्ड्स में बरपाया कहर

Nitish Kumar Reddy
X

Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy thanks Pat Cummins : लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने बेन डकेट को 23 रन पर और जैक क्रॉली को 18 रन पर आउट कर भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद नीतीश ने अपनी इस सफलता का श्रेय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और भारत के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल को दिया।

पैट कमिंस से मिली सीख को बताया टर्निंग पॉइंट

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी गेंदबाजी में आए सुधार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुझे लगा कि अपनी गेंदबाजी को और बेहतर बनाना जरूरी है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।" नीतीश ने आगे बताया कि पैट कमिंस, जो आईपीएल में उनके कप्तान रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुछ बेहद अहम टिप्स दिए थे। "कमिंस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए। यह मेरे लिए बहुत बड़ा अनुभव रहा। उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया,"।

मॉर्ने मॉर्कल ने निखारी गेंदबाजी

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मॉर्ने मॉर्कल के योगदान को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, "मॉर्ने मॉर्कल ने मेरी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। जब मेरी गेंद दोनों तरफ स्विंग होने लगी, तो मेरा फोकस यही था कि हर जगह लगातार अच्छी गेंदबाजी करूं। हमने इस पर मिलकर काम किया।" नीतीश ने यह भी बताया कि वे पिछले एक-दो साल से अपनी गेंदबाजी को लेकर गंभीरता से मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मॉर्कल का शुक्रिया अदा किया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नीतीश को 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ पांच विकेट मिले थे। अब इंग्लैंड में उन्होंने शुरुआत में ही दो अहम विकेट चटकाकर उम्मीदें जगा दी हैं कि आने वाले मैचों में और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 251 रन

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 251 रन बना लिए थे। भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। अब खेल का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, जहां भारत की नजरें इंग्लैंड को जल्द समेटने पर होंगी।

Tags

Next Story