Home > खेल > पैरा-एथलीट दीपा मलिक भाजपा में शामिल

पैरा-एथलीट दीपा मलिक भाजपा में शामिल

पैरा-एथलीट दीपा मलिक भाजपा में शामिल
X

नई दिल्ली। पैरालिम्पिक्स में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का दामन थाम लिया। दीपा ने आज भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मलिक के अलावा इंडियन नेशनल लोक दल(आईएनएलडी) के विधायक केहर सिंह रावत भी भाजपा में शामिल हुए।

मलिक और रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल जैन और हरियाणा भाजपा प्रमुख सुभाष बराला की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

उल्लेखनीय है कि दीपा मलिक ने रियो पैरालंपिक 2016 में शॉटपुट में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था। इसके अलावा, अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कारों से नवाजी जा चुकीं दीपा के नाम लगातार पांच सालों तक भाला फेंकने के लिए एशियाई रिकॉर्ड का श्रेय भी है।

Updated : 25 March 2019 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top