Sanjiv Goenka: IPL में फ्लॉप रहे पंत ने टेस्ट में बरपाया कहर, लगातार दो शतक पर बोले LSG के मालिक संजीव गोयनका

Sanjiv Goenka Reaction On Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। उपकप्तान पंत ने दोनों पारियों में शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। पहली पारी में उन्होंने 178 गेंदों पर 134 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में 140 गेंदों पर 118 रन की शानदार पारी खेली। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा हो।
बता दें कि पंत का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा चल रहा है। वहीं हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसकी वजह से हर कोई उनकी वापसी की तारीफ कर रहा है।
टेस्ट में दो शतक देख बोले गोयनका
आईपीएल 2025 में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई थी। वहीं सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। LSG की टीम पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर रही थी।
ऐसे में टीम के मालिक संजीव गोयनका भी सवालों के घेरे में आ गए थे। लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत के लगातार दो शतकों ने एक बार फिर उनकी क्लास दिखाई । संजीव गोयनका का इस पर आया रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पंत की तारीफ करते हुए कहा कि "कभी-कभी सच्चे खिलाड़ी को परखने में वक्त लग जाता है पर वह जब चमकता है तो सबको जवाब दे देता है।"
पंत की पारी पर संजीव गोयनका ने दी बधाई
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का ऋषभ पंत को लेकर किया गया पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने एक्स अकाउंट पर गोयनका ने पंत के लगातार दो शतकों की तारीफ करते हुए लिखा, "Two Good! ऋषभ पंत के लगातार दो शतक। आक्रामक, साहसी और प्रतिभाशाली।" उन्होंने लिखा कि पंत दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है। इस संदेश के साथ उन्होंने ताली बजाते हुए इमोजी भी शेयर किए।
गोयनका ने केएल राहुल के शतक की भी तारीफ की। गौरतलब है कि केएल राहुल आईपीएल 2024 में एलएसजी के कप्तान थे लेकिन मैच के बाद राहुल और गोयनका के बीच हुई बहस के चलते वह फ्रेंचाइजी से अलग हो गए थे। ऐसे में गोयनका का यह पोस्ट भी राहुल को लेकर पुराने विवाद की ताजा याद बन गया है।
