Rishabh Pant: चोट के बाद भी नहीं रुके पंत, लॉर्ड्स में तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

Rishabh Pant
Rishabh Pant breaks MS Dhoni record: लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह चुनौतियों से हार मानने वालों में नहीं हैं। विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टीम इंडिया के तीन विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरकर शानदार बल्लेबाजी की। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक खास रिकॉर्ड तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया। पंत ने यह उपलब्धि सिर्फ तीन टेस्ट मुकाबलों में ही धोनी से आगे निकलते हुए हासिल की है।
ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बल्ले से ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। धोनी ने 2014 की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 349 रन बनाए थे, जबकि पंत ने इस बार केवल तीन टेस्ट मैचों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया।
SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में यह दूसरी बार है जब पंत ने एक सीरीज में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह कारनामा किया था। मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पंत ने पहले 134 और फिर 118 रनों की यादगार पारी खेली थी।
SENA देशों में दूसरी बार 350+ रन
दूसरे टेस्ट मैच में भी ऋषभ पंत ने पहली पारी में 25 रन और दूसरी पारी में 65 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में मदद मिली। इसके बाद तीसरे टेस्ट में पंत ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें पंत इससे पहले भी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 349 रन बना चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए खुद को टेस्ट क्रिकेट के टॉप विकेटकीपर-बल्लेबाजों की सूची में शामिल कर लिया है।
टेस्ट में पंत का शानदार रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने अब तक भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 44.71 की बेहतरीन औसत से कुल 3309 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। पंत का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159* रन है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फैंस को उनसे आगे भी बड़ी पारियों की उम्मीद है। फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
