Home > खेल > अन्य खेल > ग्वालियर के तीन कराटे खिलाड़ी थाईलैंड में करेंगे दो-दो हाथ

ग्वालियर के तीन कराटे खिलाड़ी थाईलैंड में करेंगे दो-दो हाथ

ग्वालियर के तीन कराटे खिलाड़ी थाईलैंड में करेंगे दो-दो हाथ
X

ग्वालियर। शहर के तीन होनहार कराटे खिलाड़ी थाईलैंड ओपन चैम्पियनशिप में शहर ओर प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करेंगे । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 18 से २२ जुलाई तक आयोजित इस चैम्पियनशिप में २० एशियाई देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ग्वालियर के कराटे खिलाड़ी वैभव गुप्ता, अंशिका गंगवार और तकदीर राज परमार का चयन फरवरी २०१८ में आयोजित राष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता के उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। तीनों खिलाड़ी, प्रशिक्षक पारितोष शर्मा के साथ मंगलवार सुबह ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां से रात को वे हवाईजहाज से बैंकॉक के लिए रवाना हुए। प्रशिक्षक पारितोष शर्मा ने स्वदेश को बताया कि तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण सहित कई पदक जीत चुके हैं, इनकी तैयारी बहुत अच्छी है। श्री शर्मा ने भरोसा जताया कि तीनों खिलाड़ी निश्चित ही भारत के लिए पदक जीत कर लौटेंगे।

Updated : 18 July 2018 10:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top