ताइ जू यिंग ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब
By - Swadesh Digital |14 April 2019 2:30 PM GMT
सिंगापुर। विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताइवान की ताइ जू यिंग ने सिंगापुर ओपन का खिताब जीत लिया। यिंग ने रविवार को महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-15 से शिकस्त दी।
खिताबी मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों में कड़ी टक्कर हुई। यिंग को पहले गेम में ओकुहारा से कड़ी टक्कर मिली। हालांकि यिंग ने कड़े संघर्ष के बाद पहला गेम 21-19 से जीत लिया। दूसरे गेम में यिंग ने दर्शाया की क्यों वह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी हैं। एक समय स्कोर 10-10 से बराबर था। इसके बाद यिंग ने अपने खेल को बेहतर किया और विपक्षी खिलाड़ी को कोई मौका दिए बिना खिताब अपने नाम किया।
Next Story