इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची सिंधु

इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची सिंधु

जकार्ता। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिआ ब्लीशफेड को शिकस्त दी।

सिंधु ने एक घंटे और दो मिनट तक चले इस मुकाबले में ब्लीशफेड को 21-14,17-21,21-11 से शिकस्त दी। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंधु का सामना मुकाबला जापान की नोजोमी ओकोहारा और सोनिया ची के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले के पहले गेम में सिंधु औऱ ब्लीशफेड के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक समय पर दोनों के बीच स्कोर 8-8 से बराबर था, इसके बाद सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 21-14 से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में वापसी करते हुए ब्लीशफेड ने सिंधु को 21-17 से शिकस्त दी। आखिरी गेम को सिंधु ने एकतरफा करते हुए 21-11 से जीत हासिल की क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

Tags

Next Story