चीन की फांग्जी गाओ से हारकर जापान ओपन से बाहर हुईं सिंधु

चीन की फांग्जी गाओ से हारकर जापान ओपन से बाहर हुईं सिंधु

नई दिल्ली। भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु का दूसरे दौर में हार के साथ ही जापान ओपन में सफर समाप्त हो गया। सिंधु को गुरूवार को खेले गए दूसरे दौर के महिला एकल मुकाबले में चीन की फांग्जी गाओ ने शिकस्त दी।

गाओ ने 55 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को सीधे सेटों में 21-18, 21-19 से शिकस्त दी। फांग्जी गाओ ने इससे पहले भारत की ही जक्का वैष्णवी रेड्डी को 21-10, 21-8 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। वहीं सिंधु ने स्थानीय गैर वरीय खिलाड़ी सयाका ताकाहाशी को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 7-21, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी।

बता दें कि एशियन खेलों की रजत पदक विजेता सिंधु को इस साल कई बड़े प्रतियोगिताओं में हार का सामना करना पड़ा है। इस वर्ष सिंधु को राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियन खेलों के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

Tags

Next Story