बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल हुई कोरोना संक्रमित, थाईलैंड ओपन से बाहर

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल हुई कोरोना संक्रमित, थाईलैंड ओपन से बाहर

बैंकॉक। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बैंकॉक में जारी थाईलैंड ओपन से वह लौट आई है। आज मंगलवार को सेना नेहवाल और प्रोनॉय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

साइना के पति और शटलर पारुपल्ली कश्यप को भी आइसोलेट किया गया है। वह भी टूर्नामेंट के लिए बैंकॉक में है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने कहा, "हम लगातार बीडब्ल्यूएफ के साथ-साथ आयोजकों और हमारी टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के संपर्क में हैं। ये अभूतपूर्व समय हैं लेकिन बीडब्ल्यूएफ हमारे खिलाड़ियों को उनकी सुरक्षा सहित पूरा समर्थन सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहा है।" बीएआई ने कहा की तीनों खिलाडियों के नाम थाईलैंड ओपन से वापस ले लिये है। इससे भारत की ओलंपिक की तैयारियों को भी झटका लगा है।






Tags

Next Story