मियामी ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे रॉबर्ट बॉटिस्टा

मियामी ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे रॉबर्ट बॉटिस्टा

मियामी। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी रॉबर्ट बॉटिस्टा अगुट ने बड़ा उलटफेर करते हुए मियामी ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। बॉटिस्टा ने सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को 1-6, 7-5, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टरफाइनल में बॉटिस्टा का सामना अमेरिकी खिलाड़ी जॉन इस्‍नर से होगा।

जीत के बाद बॉटिस्टा ने कहा कि मैंने अधिक आक्रामक खेला। मैंने गेंदों को कम मिस करने की कोशिश की। मैंने अपने सर्विस पर अधिक अंक अर्जित करने पर ध्यान केंद्रित किया।

इस हार के साथ ही जोकोविक का मियामी में रिकॉर्ड सातवां खिताब जीतने का भी सपना टूट गया। यदि वह इस बार खिताब जीतते तो वह पूर्व विश्व नंबर एक आंद्रे अगासी के रिकॉर्ड को तोड़ देते। आगासी ने भी छह बाह मियामी ओपन का खिताब जीता है। इसके अलावा वह राफेल नडाल के 33 मास्टर्स 1000 खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से भी एक खिताब दूर हैं।

Tags

Next Story