Home > खेल > अन्य खेल > 14 वर्षीय आर. प्रागनानंदा ने शतरंज में जीता गोल्ड

14 वर्षीय आर. प्रागनानंदा ने शतरंज में जीता गोल्ड

14 वर्षीय आर. प्रागनानंदा ने शतरंज में जीता गोल्ड
X

मुंबई। 14 वर्षीय आर. प्रागनानंदा ने शनिवार को विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-18 ओपन वर्ग का गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला। चेन्नै के 14 साल के ग्रैंडमास्टर ने 11वें और अंतिम दौर में जर्मनी के वालेंटिन बकल्स ने ड्रॉ खेला, जिससे वह 9 अंक लेकर शीर्ष पर रहे। भारत ने उनके गोल्ड के अलावा 6 और मेडल हासिल किए, जिसमें 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। चैंपियनशिप भारत के लिहजा से जोरदार रही। भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 7 मेडल हासिल किए। उल्लेखनीय है कि भारत के आर प्रागनानंदा देश के सबसे युवा और विश्व के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर हैं। प्रागनानंदा 12 साल, 10 महीने और 13 दिन की उम्र में ग्रैंड मास्टर बने थे। उन्होंने इटली में ग्रेनडाइन ओपन के अंतिम दौर में पहुंचकर यह उपलब्धि हासिल की थी। बता दें कि उक्रेन के सर्गेई कार्जाकिन अब भी सबसे युवा ग्रैंडमास्टर हैं। उन्होंने 2002 में 12 साल, सात महीने में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Updated : 13 Oct 2019 8:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top