थाईलैंड ओपन से पीवी सिंधु ने लिया नाम वापस
By - Swadesh Digital |30 July 2019 4:45 PM GMT
नई दिल्ली। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय बैडमिंटन संघ ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। सिंधु ने नाम वापस क्यों लिया है इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
बता दें कि यह साल सिंधु के लिए अच्छा नहीं रहा है। बीते 15 दिनों में ही वह इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारीं और उससे पहले जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी।
हालांकि एक अन्य भारतीय दिग्गज साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगी। साइना ने चोट के कारण इंडोनेशिया ओपन और जापान ओपन में हिस्सा नहीं लिया था।
सिंधु के अलावा जापान की नोजोमी ओकुहारा, अकाने यामागुची और ताइवान की ताए जु यिंग ने भी इस प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है।
Next Story