चाइना ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधु

चाइना ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधु

फ़ूझोउ। भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु चाइना ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। मंगलवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में सिंधु को ताइवान की पई यू-पो के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पई यू-पो ने सिंधु को 74 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-18, 19-21 से शिकस्त दी।

हाल ही में विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली विश्व के छठें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया। सिंधु इससे पहले कोरिया ओपन और डेनमार्क ओपन के भी पहले ही दौर में हारकर बाहर हुईं थी।

पुरूष एकल मुकाबले में भी भारत को निराशा मिली। भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय भी पहले ही दौर से हारकर बाहर हो गए। प्रणय को डेनमार्क के रासमस गेम्के ने 21-17,21-18 से शिकस्त दी।

हालांकि सात्विकसाईराज रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई है। रेड्डी-पोनप्पा की जोड़ी ने कनाडा के जोशूआ हर्लबर्ट यू और जोसेफिन वू की जोड़ी को 21-19,21-19 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

Tags

Next Story