पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट से हुईं बाहर

पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट से हुईं बाहर

नई दिल्ली/कुआलालंपुर। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंधु को सीधे सेटों में ताइवान की ताई त्ज़ु-यिंग के हाथों 21-16, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला 36 मिनट तक चला।

सिंधु ने पहले गेम में यिंग पर दबाव बनाने की कोशिश की, जिसमें एक समय स्कोर 15-15 हो गया। हालांकि इसके बाद यिंग ने एक के बाद एक चार अंक हासिल किए और पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में यिंग ने नौ अंको की लीड हासिल करके गेम को एकतरफा बना दिया। यहां सिंधु ने हार नहीं मानी और 11-20 के स्कोर से लगातार पांच अंक जीते और स्कोर को 16-20 तक पहुंचाया। हालांकि देर से हुई वापसी पर्याप्त नहीं थी और मैच हार गईं।

उल्लेखनीय है कि सिंधु ने दूसरे राउंड में गुरुवार को जापान की अया ओहोरी को 21-10, 21-15 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।

Tags

Next Story