Home > खेल > अन्य खेल > योनेक्स ओपन से होगी ओलम्पिक क्वालिफाइंग की शुरुआत

योनेक्स ओपन से होगी ओलम्पिक क्वालिफाइंग की शुरुआत

योनेक्स ओपन से होगी ओलम्पिक क्वालिफाइंग की शुरुआत
X

कुआललमपुर। टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की शुरूआत दो से सात मार्च तक होने वाले यॉनेक्स स्विस ओपन के साथ होगी,जबकि इंडिया ओपन टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाला अंतिम टूर्नामेंट होगा। इंडिया ओपन की शुरूआत 11 से 16 मई तक नई दिल्ली में होगी।विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने उक्त जानकारी देते हुए 2021 के पहले हाफ के लिए 17 टूर्नामेंटों की घोषणा की। बैडमिंटन सीजन की शुरूआत 17 से 21 जनवरी तक होने वाले यॉनेक्स थाईलैंड ओपन से होगी और 25 जुलाई को रूस ओपन के साथ इसका समापन होगा।

बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा कि 18 मई को जारी होने वाली रैंकिंग से टोक्यो ओलंपिक का क्वालीफिकेशन तय किया जाएगा। बीडब्ल्यूएफ काउंसिल ने तय किया कि इस रैंकिंग का इस्तेमाल टोक्यो ओलंपिक के लिए सीडिंग के लिए भी किया जाएगा। बैंकॉक में 27 से 31 जनवरी तक होने वाले विश्व टूर फाइनल्स के बाद विश्व रैंकिंग जारी की जाएगी।

इसके अलावा बीडब्ल्यूएफ ने यह भी घोषणा की है कि थॉमस एंड उबर कप फाइनल्स अब डेनमार्क में अक्टूबर में खेला जाएगा। कोरोना के कारण इस साल की शुरूआत में ही इसे स्थगित कर दिया गया था।

Updated : 12 Oct 2021 11:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top