नडाल ने चौथी बार जीता रोजर्स कप का खिताब

नडाल ने चौथी बार जीता रोजर्स कप का खिताब

टोरंटो। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने चौथी बार रोजर्स कप का खिताब जीत लिया है। नडाल ने खिताबी मुकाबले में यूनान के 20 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को शिकस्त दी। नडाल इससे पहले यहां 2005, 2008 और 2013 में खिताब जीत चुके हैं।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने सिटसिपास को 1 घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 7-6 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही नडाल ने अपने कैरियर का 80वां एटीपी विश्व टूर खिताब जीता। इसके अलावा यह इस साल इनकी पांचवीं खिताबी जीत थी।

दूसरी तरफ, स्टेफानोस सिटसिपास ने सेमीफाइनल मुकाबले में विम्बलडन के फाइनल में पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-7 6-4 7-6 से हराकर फाइलन में प्रवेश किया था। उन्होंने एंडरसन को हराने से पहले डोमिनिक थिएम, नोवाक जोकोविच और एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था।

Tags

Next Story