कैरोलिना मारिन ने ताइवान की ताई जू यिंग को दी शिकस्त
चांगझोऊ। स्पेन की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में मारिन ने ताइवान की ताई जू यिंग को शिकस्त दी।
आठ महीने बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं मारिन ने एक घंटे और पांच मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में यिंग को 14-21, 21-17, 21-18 से पराजित किया। बता दें कि मारिन ने चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया था।
खिताबी मुकाबले में मारिन पहले गेम में शुरुआत से ही पिछड़ गई। ब्रेक के समय वह 8-11 से पीछे रही और पहला गेम हार गई। दूसरे गेम में हालांकि, मारिन ने वापसी की और जीत दर्ज करते हुए मुकाबला बराबरी पर ला खड़ा किया। निर्णायक गेम में भी मारिन ने दमदार प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल में मारिन ने जापान की सयाका ताकाहाशी को 72 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-13, 21-18 से हराया था।