मनु भाकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को दिलाया स्वर्ण

मनु भाकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को दिलाया स्वर्ण

नई दिल्ली। भारतवासियों का महिला निशानेबाज मनुभाकर ने मान बढ़ाया है। उसने आईएसएसएफ विश्व कप फिना में गोल्ड जीता है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फिना में 244.7 के अंकों के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीत लिया है।

भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को ISSF विश्व कप फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुई हैं। 17 साल की मनु 244.7 के जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रही है। इसके साथ ही वह आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिना सिद्धू के बाद दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गईं।

इस स्पर्धा के फाइनल राउंड में भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल (158.8) छठे स्थान पर रहीं हैं। रजत पदक सर्बिया की जोराना अरुनोविक (241.9 ) ने जीता, जबकि चीन की क्वियान वांग (221.8) ने कांस्य पदक हासिल किया।

Tags

Next Story