कोरिया ओपन के दूसरे दौर में हारे लक्ष्य सेन, टूर्नामेंट से हुए बाहर

कोरिया ओपन के दूसरे दौर में हारे लक्ष्य सेन,  टूर्नामेंट से हुए बाहर

सुनचियोन। भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को गुरूवार को दूसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के वर्ल्ड नंबर 24 शेसर हिरेन रुस्तवितो ने सीधे सेटों में शिकस्त दी। लक्ष्य को यहां पाल्मा स्टेडियम में रुस्तवितो ने 33 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-9 से हराया।

पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच करीबी संघर्ष देखने को मिला। एक समय दोनों खिलाड़ी 7-7 से बराबरी पर थे। इसके बाद सेन ने दो अंक हासिल कर 9-7 की बढ़त ली, लेकिन इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने लगातार छह अंक जीतकर 13-9 की बढ़त हासिल कर ली। लक्ष्य सेन ने भी लगातार पांच अंक जीतकर वापसी करते हुए स्कोर 15-14 कर लिया। एक समय दोनों खिलाड़ी 20-20 से बराबरी पर आ गए, लेकिन यहां हिरेन ने लगातार दो अंक जीत पहले गेम 22-20 से अपने नाम कर लिया।दूसरे गेम में लक्ष्य सेन शुरू से ही पीछे चल रहे थे और हिरेन ने इस गेम को एकतरफा बनाते हुए गेम 21-9 से अपने नाम कर मैच भी जीत लिया।

Tags

Next Story