- स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश नाकाम, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम
- बच्चों को राष्ट्रध्वज सौंप, मुख्यमंत्री योगी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
- शिंदे गुट में सामने आई दरार, विधायक ने उद्धव के पक्ष में किया ट्वीट
- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां

कोरिया ओपन के दूसरे दौर में हारे लक्ष्य सेन, टूर्नामेंट से हुए बाहर
X
सुनचियोन। भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को गुरूवार को दूसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के वर्ल्ड नंबर 24 शेसर हिरेन रुस्तवितो ने सीधे सेटों में शिकस्त दी। लक्ष्य को यहां पाल्मा स्टेडियम में रुस्तवितो ने 33 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-9 से हराया।
पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच करीबी संघर्ष देखने को मिला। एक समय दोनों खिलाड़ी 7-7 से बराबरी पर थे। इसके बाद सेन ने दो अंक हासिल कर 9-7 की बढ़त ली, लेकिन इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने लगातार छह अंक जीतकर 13-9 की बढ़त हासिल कर ली। लक्ष्य सेन ने भी लगातार पांच अंक जीतकर वापसी करते हुए स्कोर 15-14 कर लिया। एक समय दोनों खिलाड़ी 20-20 से बराबरी पर आ गए, लेकिन यहां हिरेन ने लगातार दो अंक जीत पहले गेम 22-20 से अपने नाम कर लिया।दूसरे गेम में लक्ष्य सेन शुरू से ही पीछे चल रहे थे और हिरेन ने इस गेम को एकतरफा बनाते हुए गेम 21-9 से अपने नाम कर मैच भी जीत लिया।